23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई लॉस जोनों में बिजली विभाग का बड़ा ऑपरेशन: 527 कनेक्शन की जांच, 138 काटे, 46 पर हुई एफआईआर

हाई लाइन लॉस वाले इलाकों में बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए शनिवार को बिजली विभाग ने सख्त तेवर अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। मुख्य अभियंता (वितरण) क्षेत्र-प्रथम ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड और आंवला क्षेत्र में अधिशासी अभियंताओं की निगरानी में विशेष जांच अभियान संचालित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

अभियान के दौरान मौजूद बिजली विभाग की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। हाई लाइन लॉस वाले इलाकों में बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए शनिवार को बिजली विभाग ने सख्त तेवर अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। मुख्य अभियंता (वितरण) क्षेत्र-प्रथम ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड और आंवला क्षेत्र में अधिशासी अभियंताओं की निगरानी में विशेष जांच अभियान संचालित किया गया।

अभियान के तहत विभाग की टीमों ने कुल 527 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की। इस दौरान 42 उपभोक्ताओं का लोड अधिक पाए जाने पर उसे बढ़ाया गया, जबकि चार उपभोक्ताओं की कनेक्शन विधा में बदलाव किया गया।

गंभीर अनियमितताओं के मामलों में विभाग ने 46 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और 138 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए। इस दौरान विभाग ने 7.90 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाई लॉस जोनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके और आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी व सुदृढ़ बनाया जा सके।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग