
एक ने पकड़ा हाथ दूसरे ने जेब से निकाले रुपये
बारादरी के संजयनगर निवासी हरनारायन ने बताया कि वह पीपे खरीदकर बेचने का व्यापार करते है। 21 मई को वह घर से रुपये लेकर व्यापार के सिलसिले से घर से निकले थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर के पास पहुंचे तभी बाइक से प्रेमनगर और नई बस्ती के दो लुटेरे आ गए। एक लुटेरे ने उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उनकी जेब से रुपये लूट लिए।
एक लुटेरा हिस्ट्रीशीटर तो दूसरा उसका साथी कर रहे लूट
हरनारायन ने बताया कि लूट करने वालों में से एक हिस्ट्रीशीटर है। दूसरा उसका साथी है। उसके खिलाफ प्रेमनगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे यहां उन्हें चौकी भेज दिया गया। उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।
वीडियो वायरल फिर भी नहीं टूटी पुलिस की नींद
पीड़ित हरनारायन ने खुद सीसीटीवी वीडियो जुटाकर वायरल कर दी। इसके बाद भी पुलिस की नींद नहीं टूटी। पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कहती रही, जबकि पीड़ित का कहना है कि वीडियो में लूट करते साफ-साफ देखा जा सकता है।
Published on:
25 May 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
