बरेली। सीबीगंज में खुद को भाजपा नेता बताकर दबंग ने मीट कारोबारियों से पांच लाख की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर लाइसेंस रद्द करने और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। मीट कारोबारियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।
सीबीगंज के तिलियापुर का मामला
सीबीगंज के तिलियापुर से मीट कारोबारी नन्नू, पप्पू, नदीम कुरैशी, आसिफ, आकिब, इच्छा सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव का एक दबंग खुद को भाजपा का नेता बताता है। वह मीट की दुकान खोलने के बदले पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। मीट कारोबारियों ने विरोध किया तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। गांव के लोगों ने कारोबारियों को बचाया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
साइबर ठगी में लिप्त होने का आरोप
मीट कारोबारियों ने बताया कि आरोपी का एक साथी धंतिया के साइबर ठगी के गिरोह के सरगना का बहनोई है। वर्तमान में वही ठगी का कारोबार संभालता है। इन लोगों के खिलाफ डर के कारण कोई शिकायत नहीं करता।
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मीट कारोबारियों ने बताया कि वह शिकायत लेकर चौकी और थाने गए। उनकी तहरीर पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कारोबारी सोमवार को शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे।