21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Leader Buys Land On Moon: BJP नेता ने Moon पर खरीदी एक एकड़ जमीन, कहा-चांद जैसे बेटे को ये मेरा गिफ्ट, कौन हैं ये?

BJP Leader Buys Land On Moon: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के साथ ही लगातार चांद पर जमीन खरीदने वाले बढ़ रहे हैं। इसमें अब एक बीजेपी नेता का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अपने बेटे के लिए Moon पर एक एकड़ जमीन खरीदी है।

2 min read
Google source verification
BJP leader bought one acre of land on Moon know moon land buying Process

BJP Leader Om Sagar Land Buy on Moon

BJP Leader Buys Land On Moon: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के साथ ही लगातार चांद पर जमीन खरीदने वाले बढ़ रहे हैं। इसमें अब एक बीजेपी नेता का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अपने बेटे के लिए Moon पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। भाजपा नेता ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। भाजपा नेता ने कहा कि मेरा बेटा चांद जैसा दिखता है, इसलिए मैंने चांद पर जमीन उसे गिफ्ट किया है।

भाजपा नेता की पहचान उत्तर प्रदेश के ओम सागर के रूप में हुई है। बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के गांव शेखुपुर खालसा निवासी भाजपा नेता ओम सागर ने पेशे से प्रॉपर्टी डीलर भी हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने बेटे नामया सागर के लिए चांद पर जमीन खरीदी है और इसके कागजात मैंने उसे गिफ्ट किया है। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, ओम सागर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महासचिव भी हैं। ओम सागर ने चांद पर लेक ऑफ ड्रीम्स के पास अपने बेटे के लिए एक एकड़ जमीन खरीदी है। ओम सागर के मुताबिक, उन्होंने ये डील लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के जरिए की है।

ब्रह्मांड की अचल संपत्ति बेचने का दावा करती हैं ये कंपनियां
बता दें कि लूना सोसाइटी इंटरनेशनल न्यूयॉर्क का एक संगठन है। जो ब्रह्मांड की अचल संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें बेचने का दावा करता है। लूना सोसाइटी इंटरनेशनल वर्ल्ड की उन दो कंपनियों में शामिल है, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। इसके अलावा दूसरी कंपनी का नाम इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री है।

मेरा बेटा चांद जैसा दिखता है..इसलिए दिया गिफ्ट
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता के मुताबिक, मुझे मेरा बेटा चांद जैसा दिखता है, इसलिए मैंने गिफ्ट के तौर पर उसे चांद पर जमीन खरीदकर देने का फैसला किया। फिलहाल, भाजपा नेता ने ये जमीन कितने में खरीदी है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। वहीं, ओम सागर की पत्नी और नामया की मां रेखा सागर ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा अपने जीवन में काफी सफल हो और वो एक दिन चांद पर पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग