बरेली

बरेली में भाजपा नेता चला रहा था जालसाजी केंद्र, फर्जी आधार, पैन, मार्कशीट बरामद, आरोपी फरार

सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव में जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस, एसओजी टीम और सीबीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में दस्तावेज बनाने वाले उपकरण बरामद किए।

less than 1 minute read
May 29, 2025
भाजपा नेता चला रहा था जालसाजी केंद्र, फर्जी दस्तावेज बरामद ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव में जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस, एसओजी टीम और सीबीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में दस्तावेज बनाने वाले उपकरण बरामद किए।

इस मामले में आरोपी भाजपा नेता मुकेश देवल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। सीबीगंज पुलिस ने इस मामले में इस पूरे मामले में थाना सीबीगंज पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारी मात्रा में आधार और पैन कार्ड बरामद

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने घर के नीचे जनसेवा केंद्र और लोकवाणी केंद्र चला रहा था। वह लोगों से पैसे लेकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई जरूरी दस्तावेज बना देता था। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, एक स्कैनर, वेबकैम, थंब स्कैनर, फिंगरप्रिंट मशीन, छह नकली मोहरें, दो एलआरआई शील्ड्स, दो माउस, 27 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर आईडी और नॉर्थ ईस्ट रेलवे का एक कार्ड बरामद हुआ।

कार्रवाई करने वाली टीम में ये शामिल

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगों को फर्जी दस्तावेज दिए गए और उनका कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। बरामदगी करने वाली टीम में मिलिट्री इंटेलिजेंस बरेली यूनिट, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा व टीम, थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष कुमार, दरोगा रविंद्र सिंह व निखिल कुमार, और कांस्टेबल इमरान व मान सिंह शामिल रहे।

Also Read
View All
यूपी के कई जिलों में मिनरल वाटर कंपनियों पर बड़ा शिकंजा, एफएसडीए ने 39 ब्रांडों की बिक्री पर लगाई रोक, जानें क्यों…

राहुल सागर हत्याकांड: भीमा और आकाश ठाकुर पर 25-25 हजार इनाम घोषित, लकी लभेड़ा पहले ही गिरफ्तार

कैफे में घुसकर संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, युवक-युवती से मारपीट, जान बचाने को खिड़की से कूदे दोनों, 8 पर एफआईआर

कौम का बड़ा नेता बनने की ख्वाहिश में आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष बन गया बरेली हिंसा का मोस्ट वांटेड, बवालियों की होगी कुर्की, हो सकता है हॉफ एनकाउंटर

288 करोड़ के टेंडर में सोबती इंफ्राटेक ने किया फर्जीवाड़ा, सीतापुर PWD में लगाए बरेली CM ग्रिड के जाली दस्तावेज, होगी एफआईआर

अगली खबर