
भाजपा विधायक पर उनकी ही पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता का हमला
बरेली। बदायूं के बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के खिलाफ भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता दीप्ति भारद्वाज ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है ऐसे विधायक को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए। उनका कहना है कि योगी सरकार में महिला की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।योगी जी खुद महिला अपराध को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कुलदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। इस लिए इस मामले में भी कठोर कार्रवाई होगी।
कुशाग्र के खिलाफ पार्टी ने ही खोला मोर्चा
बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता दीप्ति भारद्वाज ने अपनी ही पार्टी के विधायक कुशाग्र सागर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दीप्ती का कहना है कि योगी और मोदी सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। दीप्ती ने विधायक सेंगर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कार्रवाई सेंगर पर हुई है वैसी ही कार्रवाई कुशाग्र सागर पर होगी।
विधायक के पिता आए सामने
विधायक पर लगे आरोपों पर उनके पिता पूर्व विधायक योगेंद्र सागर ने सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके बेटे को बदनाम करने की ये साजिश है। उन्होंने बताया कि इसी लड़की ने 2014 में भी मेरे बेटे कुशाग्र पर शादी का झांसा देकर रेप के आरोप लगाए थे। अब 4 साल बाद एक बार फिर से उसी लड़की ने एसएसपी से शिकायत की है। जबकि मेरे बेटे का इस लड़की से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची थी, वहीं लोग उनके बेटे को फंसाने की साजिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा। मेरा बेटा निर्दोष है उसकी 17 जून को शादी है और शादी रुकवाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र किया गया है।
Published on:
30 May 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
