बरेली। बिथरी चैनपुर से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल और उनके बेटे विक्की भरतौल के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए है। विधायक और उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ विधायक के निवास पर दबिश दी। पुलिस की इस कार्रवाई से विधायक भड़क गए और उन्होंने एसएसपी को खरी खरी सुनाई। विधायक ने कहा कि वो गिरफ्तारी से नहीं डरते है और जिन ईंटों से घर बनते है उन्ही से जेल बनी है। मेरी गिरफ्तारी होने पर शहर में आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए मेरे और बेटे के खिलाफ एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर दबिश दी गई और बच्चों से बदसलूकी की गई और घर की तलाशी ली गई। में बहुत बड़ा आतंकवादी हूँ क्या ?
ये भी पढ़ें
क्या है मामला
मोहर्रम में ताजिया निकालने को लेकर हुए विवाद में शनिवार को पुलिस ने विधायक और उनके बेटे एवं समर्थकों पर दो मुकदमे दर्ज किए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद एसपी सिटी के नेत्तृव में पुलिस ने विधायक के आवास पर दबिश दे दी जिससे कि विधायक खासे नाराज हो गए। विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद भाजपा के सभी नेता सर्किट हाउस में एकत्र हुए और आईजी से मिलकर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को हटाने की मांग की।
ये भी पढ़ें
सावन से चल रहा विवाद
विधायक और एसएसपी के बीच सावन के माह से ही विवाद शुरू हो गया था। सावन में एक समुदाय द्वारा कांवड़ यात्रा का विरोध होने पर कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाई थी जिस पर खजुरिया गाँव के लोगों ने भी अपने यहाँ से ताजिए नहीं निकलने देने की बात कही थी। मोहर्रम पर ताजिए के रास्ते में अवरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया था जिस पर विधायक मौके पर पहुंचे थे। मुकदमा दर्ज होने पर विधायक ने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए है जिस थाना क्षेत्र में गया ही नहीं वहां भी मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें