17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक पिता बने जान के दुश्मन तो बेटी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा

BJP MLA की बेटी साक्षी मिश्रा ने चार जुलाई को प्रयागराज के मंदिर में शादी कर ली थी। इन्होने दो वीडियो वायरल किए है जिसमे उन्होंने विधायक से जान का खतरा बताया है। हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक की बेटी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है जिस पर आज सुनवाई होनी है।    

2 min read
Google source verification
BJP MLA's daughter asks for protection from Allahabad High Court

दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक पिता बने जान के दुश्मन तो बेटी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा

बरेली। बिथरी चैनपुर विधानसभा से bjp MLA भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने दलित युवक से प्रेम विवाह करने के बाद सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसके पहले विधायक की बेटी ने दो वीडियो वायरल कर अपनी और पति की जान को खतरा बताया था और बरेली के एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। अब साक्षी ने खुद को बालिग़ करार देते हुए हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए अर्जी लगाई है। हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक की बेटी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है जिस पर आज सुनवाई होनी है।

ये भी पढ़ें

प्रेम विवाह करने पर एमएलए पापा से बोली बेटी- फैशन में नहीं लगाया सिंदूर, आप राजनीति करो- देखें वीडियो

बताया जान का खतरा
इज्जतनगर के रहने वाले एक युवक अजितेश कुमार की विधायक के बेटे से दोस्ती थी और उसका विधायक के घर आना जाना था। इस दौरान युवक की BJP MLA विधायक की बेटी से प्रेम संबंध हो गए और दोनों ने कुछ दिन पहले भाग कर चार जुलाई को प्रयागराज के मंदिर में शादी कर ली थी। गैर बिरादरी के युवक से प्रेम विवाह करने के बाद विधायक दोनों की जान के दुश्मन बन गए हैं और दोनों के पीछे अपने आदमी लगा दिए हैं। इस बात का खुलासा खुद विधायक की बेटी साक्षी ने दो वीडियो वायरल कर किया है। जिसमे उसने अपनी और अजितेश और अजितेश के परिजनों की जान का खतरा बताया है और किसी भी अनहोनी होने की सूरत में अपने विधायक पिता को जिम्मेदार बताया है।

ये भी पढ़ें

Bjp Mla की बेटी ने दलित युवक से मंदिर में किया प्रेम विवाह , वीडियो वायरल कर मांगी सुरक्षा

सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

लड़के के दलित बिरादरी का होने की वजह से साक्षी के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे इस लिए दोनों ने घर से भाग कर प्रयागराज के मंदिर में शादी कर ली और किसी गुप्त स्थान पर चले गए हैं। इस दौरान इन्होने दो वीडियो वायरल किए है जिसमे उन्होंने विधायक BJP MLA से जान का खतरा बताया है। साक्षी के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।