26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निकाय चुनाव: टिकट वितरण के बाद भाजपा में असंतोष, पार्टी नेताओं ने प्रत्याशी से बनाई दूरी

पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रूठों को मनाने बरेली भी पहुंचे इसके बाद भी संघ और पार्टी की बड़ी लॉबी ने खुद को चुनाव से दूर कर रखा है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Nov 16, 2017

bjp candidate unopposed in nikay chunav in jhansi

BJP के लिए अच्छी खबर, मुस्लिम कैंडिडेट के हटने से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध

बरेली। मेयर के टिकट को लेकर भाजपा में शुरू हुआ घमासान अभी थमा नहीं है। आरएसएस और काडर की रूठी लॉबी ने अपने को चुनाव से दूर कर रखा है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रूठों को मनाने बरेली भी पहुंचे जिसका असर भी हुआ लेकिन अभी भी संघ और काडर की एक बड़ी लॉबी ने खुद को चुनाव से दूर कर रखा है और ये लॉबी बीजेपी प्रत्याशी के जनसम्पर्क अभियान में भी नहीं दिख रही है। टिकट के लिए आवेदन करने वाले करीब आधा दर्जन ही दावेदार बीजेपी प्रत्याशी उमेश गौतम के साथ नजर आ रहे हैं, बाकी दावेदार अभी भी चुनाव प्रचार से दूर हैं। भाजपा के बड़े नेताओं को भरोसा है कि चुनाव तक सभी रूठे लोग मान जाएंगे और पूरा काडर चुनाव में जुट जाएगा जिसका बीजेपी को फायदा मिलेगा।


टिकट वितरण के बाद हुई नाराजगी

बीजेपी से मेयर के टिकट के लिए 37 लोगों ने आवेदन किया था।टिकट को शुरू से ही भाजपा में घमासान मचा रहा। आवेदन करने वालों में संघ और काडर के खास नेता भी थे। प्रत्याशी चयन को लेकर काफी बैठकें हुईं जिसके बाद बसपा से भाजपा में आए उमेश गौतम को प्रत्याशी बना दिया गया जिससे तमाम नेता नाराज हो गए और उन्होंने अपने आप को चुनाव से दूर कर लिया। बीजेपी हाई कमान को इसकी खबर लगने के बाद रूठों को मनाने का दौर शुरू हुआ और कुछ नेता मान गए जिसके बाद अन्य नेताओं को मनाने के लिए भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बरेली भेजा। केशव प्रसाद ने रात्रि विश्राम और सुबह कई पदाधिकारियों के घर जाकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की। केशव प्रसाद ने ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों, महानगर पदाधिकारियों और विधायकों से बात कर चुनाव में जुटने को कहा। बावजूद इसके अभी संघ और काडर की नाराजगी पूरी तरह से दूर नहीं हो पाई है। काडर के पदाधिकारी या तो चुनाव प्रचार में निकल नहीं रहे हैं और अगर निकल रहे हैं तो उनकी भूमिका सिर्फ चेहरा दिखाने तक ही सीमित है।


दो दावेदारों के साथ सोशल मीडिया पर डाले फोटो

मेयर टिकट के लिए अप्लाई करने वाले दो दावेदारों के साथ चाय पर चर्चा का फोटो बीजेपी प्रत्याशी के फेसबुक पेज पर डाला गया है जिसमें वो टिकट के दोनों दावेदार के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग