22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूड लड़कियों के साथ युवक का फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल, वसूले 10 लाख

हैकर द्वारा भेजे गए लिंक पर टच करना कैंट के एक युवक को महंगा पड़ गया। उसकी सभी आईडी हैक हो गई। हैकर ने उसका फोटो न्यूड लड़िकयों के साथ एडिट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये वसूल लिए। और रुपये मांगने पर तनाव में आए युवक ने एसपी सिटी से शिकायत की। आदेश पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Apr 30, 2023

मोबाइक पर आए लिंक पर टच करते ही पहले हुआ एक एप डाउनलोड

फिर सभी आईडी हो गई हैक, कैंट थाने में हैकर के खिलाफ केस दर्ज

बरेली। हैकर द्वारा भेजे गए लिंक पर टच करना कैंट के एक युवक को महंगा पड़ गया। उसकी सभी आईडी हैक हो गई। हैकर ने उसका फोटो न्यूड लड़िकयों के साथ एडिट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये वसूल लिए। और रुपये मांगने पर तनाव में आए युवक ने एसपी सिटी से शिकायत की। आदेश पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
उमंग पार्ट एक निवासी शम्भू शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके पास एक लिंक आया। लिंक पर टच करते ही एक एप अपने आप डाउनलोड हो गया। इसके बाद उनके नंबरों से बनी सभी आईडी हैक हो गई। हैकर ने न्यूड अवस्था में लड़कियों के साथ उनके फोटो एडिट करके भेजे। फोटो देख शम्भू हैरान हो गए। हैकर ने उन्हें ब्लैकमेल कर फरवरी से अप्रैल तक करीब 10 लाख रुपये उनसे वसूल लिए। वह अपनी इज्जत बचाने के लिए रुपये देते गए। हैकर ने ब्लैकमेल कर साढ़े तीन लाख रुपये मांगे तो पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया। हैकर ने उनके एडिट फोटो उनके रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिए। पीड़ित ने एसपी सिटी को तहरीर देकर रुपये वापस कराने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आदेश पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।