31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने किया उद्घाटन

रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, रक्तदान जैसी पुण्य परंपरा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। यह आयोजन एरोमैटिक एंड अलाइड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष गौरव मित्तल ने बताया कि यह आयोजन नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट और एसआरएमएस ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, रक्तदान जैसी पुण्य परंपरा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। यह आयोजन एरोमैटिक एंड अलाइड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भविष्य में भी होंगे सामाजिक आयोजन

एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर महज एक दिन की पहल नहीं, बल्कि एक चलती हुई सोच का हिस्सा है, जो समाज के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने बताया कि संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक आयोजनों को प्राथमिकता देती रहेगी।

प्रमाण पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र देकर उनकी सेवा भावना को सराहा गया। आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवकों एवं अन्य सहयोगी संगठनों की भूमिका रही। एरोमैटिक एवं एलाइड हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन और नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में वे और भी अधिक सामाजिक एवं जनहितकारी आयोजनों के माध्यम से जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

Story Loader