29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूनी मोहब्बत : हत्यारोपी पति के बाद ब्यूटी पार्लर वाली प्रेमिका मन्नत गिरफ्तार, दोनों गए जेल

आंवला में हुए अमरवती हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी ओमसरन की प्रेमिका मन्नत सैनी उर्फ मन्नत दीप उर्फ निधि को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम में अंधे ओमसरन ने अपनी पत्नी की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी प्रेमिका ने कहा था या तो मुझे रखो या उसे रास्ते से हटा दो।

2 min read
Google source verification

बरेली। आंवला में हुए अमरवती हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी ओमसरन की प्रेमिका मन्नत सैनी उर्फ मन्नत दीप उर्फ निधि को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम में अंधे ओमसरन ने अपनी पत्नी की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी प्रेमिका ने कहा था या तो मुझे रखो या उसे रास्ते से हटा दो।

बुधवार देर रात बरेली-बदायूं सीमा पर ग्राम कंथरी के पास बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र के गांव ब्यौली निवासी ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती की हत्या कर दी, और उसने पुलिस ने सामने झूठी कहानी रची कि बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, अमरवती से सोने के कुंडल, मंगलसूत्र और नकदी लूट ली और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीन बच्चों की मां है प्रेमिका, पति से चल रहा था विवाद

पुलिस को शुरू में यह लूट के दौरान हत्या का मामला लगा, लेकिन गहराई से जांच करने पर कहानी में ट्विस्ट आ गया। शक की सुई खुद पति ओमसरन की ओर घूमी और कड़ाई से पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल ली। पुलिस के मुताबिक, ओमसरन का करीब छह महीने से मन्नत सैनी नाम की युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। मन्नत पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां है। उसका अपने पति से विवाद चल रहा था और वह करगैना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही थी, जिसे ओमसरन ने ही दिलाया था।

प्रेमिका बोली- पत्नी को रास्ते से हटाओ या मुझे छोड़ दो

मन्नत ने ओमसरन से साफ कहा था कि अगर साथ रहना है तो पत्नी को छोड़ना होगा। जब ओमसरन टालने लगा तो मन्नत ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार ओमसरन ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और उसका बेरहमी से कत्ल कर डाला। पुलिस पहले ही ओमसरन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब शुक्रवार सुबह उसकी प्रेमिका मन्नत को करगैना स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मन्नत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि उसे डर था कि ओमसरन भी उसे छोड़ देगा, इसलिए उसने अमरवती को हटाने का दबाव बनाया।

दोनों आरोपी गए जेल

पुलिस ने बताया कि मन्नत का आपराधिक इतिहास पहले नहीं रहा है, लेकिन अब उस पर हत्या की साजिश में शामिल होने का संगीन मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्रेमिका की ढाई साल की बेटी भी उसके साथ जेल में रहेगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र, कांस्टेबल हसीब, कपिल और महिला कांस्टेबल दयावती शामिल रहे।

Story Loader