
बरेली। त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थित खालसा मार्केट में बम की सूचना पर हड़कम्प मच गया। हवाई अड्डे के पास बम होने की सूचना किसी ने डायल 100 पर दी थी जिसके बाद लखनऊ से बरेली फोन आने पर हड़कम्प मच गया और आनन फानन में खुफिया एजेंसी एलआईयू, एटीएस और इज्जतनगर थाने की पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई है और खालसा मार्केट में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीओ एलआईयू भी मौके पर डटे हुए हैं।
लगातार दूसरे दिन बम की सूचना
गुरुवार को भी किसी ने सीबीगंज स्टेशन पर बम होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद वहां पर चेकिंग अभियान चलाया गया था लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद शुक्रवार को एयरफोर्स स्टेशन के पश्चिमी गेट के पास बम होने की सूचना दी गई। क्योंकि त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन भारतीय वायुसेना का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है जिसकी वजह से हवाई अड्डे के पास बम की सूचना पर हड़कम्प मच गया और त्रिशूल एयरफोर्स हवाई अड्डे के पास स्थित खालसा मार्केट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- सिपाही की गोली से बच्चे की मौत, पांच दिन बाद मासूम का शव बरामद
Published on:
04 May 2018 07:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
