
प्रेमी के इंकार पर प्रेमिका ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और जब प्रेमिका ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद से ही आरोपी प्रेमी घर से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
आठ साल से थे प्रेम संबंध
कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया की रहने वाली एक युवती के न कटिया के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग हैं। युवती का आरोप है कि पिछले 8 साल से लगातार प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि अब उसका प्रेमी शादी से इनकार कर रहा है। जिस से दुखी होकर युवती ने शनिवार को जहर खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।
ये भी पढ़ें
मुकदमा हुआ दर्ज
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया गया है ।लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
22 Jun 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
