26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पर्श लॉन से दुल्हन के पिता का चार लाख कैश चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

बरेली। अगर आप अपने बच्चों की शादी बैंकट हॉल या होटल में कर रहे है तो चौकन्ने हो जाए। सहालग लगते ही शादियों में चोरियों की घटना भी बढ़ गई है। ताजा मामला बारादरी के एक बैंकट हॉल का है। यहां चोरों ने दुल्हन के पिता का चार लाख कैश से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
baradari_1.jpeg

स्पर्श बैंकट हॉल का मामला, कुर्सी पर रखा था बैग

आगरा के शास्त्रीनगर निवासी आलोक कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में मुबंई में एनपीसीआईएल में नौकरी करते है और मुंबई के अणुशक्तिनगर में रह रहे है। उन्होंने अपनी बेटी तनवी सक्सेना की शादी बरेली में तय की थी। शनिवार को लगुन का कार्यक्रम स्पर्श बैंकट हॉल में था। रविवार को शादी थी। रात 09:20 बजे उनके पास एक बैग था। जिसमें चार लाख रुपये, लाइसेंस, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज थे।

बैंग ले जाते हुए कैद हुआ लड़का, तलाश कर रही पुलिस

वह बैग को पूल साइड लॉन में कुर्सी पर रखकर कार्यक्रम में रिश्तेदारों से बातचीत करने लगा। कुछ देर बाद उन्होंने जब पीछे मुड़कर देखा तो उनका बैग नहीं था। किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया। लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का बैंग ले जाते हुए कैद हो गया। उसे तलाश करने का काफी प्रयास किया लेकिन बैग नहीं मिला। बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।