24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन से किया प्रेम विवाह तो भाइयों ने आईवीआरआई कर्मी पर की फायरिंग, जाने मामला

बहन से प्रेम विवाह किया तो नाराज भाइयों ने आईवीआरआई कर्मचारी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बहन से प्रेम विवाह किया तो नाराज भाइयों ने आईवीआरआई कर्मचारी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद फरार हो गए। घोड़े पर बैठा दूल्हा बाल बाल बचा। किला थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलखनाथ मंदिर के सामने घुड़चढ़ी के दौरान किया हमला

बदायूं रोड पर नेकपुर गली नंबर के रहने वाले एडवोकेट दुर्गेश सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके साले पवन यादव पुत्र राधेश्याम निवासी केलाबाग थाना किला की शादी थी। अलखनाथ मंदिर के सामने घुड़चढ़ी की रस्म अदा हो रही थी। इसी दौरान संजयनगर के रहने वाले राजीव और कुलदीप पुत्र सर्वेश ने उस पर हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से पवन यादव पर तमंचे से फायरिंग की। इसमें वह बाल बाल बच गया। किला थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पवन ने राजीव की बहन मधु के साथ किया था प्रेम विवाह
दुर्वेश ने बताया कि पवन आईवीआरआई में कर्मचारी है। उसने दिसंबर में राजीव और कुलदीप की बहन मधु पाल से भाग कर शादी की थी। 30 अप्रैल को पवन विधिवत शादी कर रहा था। सात फेरों की रस्म पूरी होने की तैयारी थी। इसी दौरान हमलावर भाइयों ने तमंचे से फायर कर दिया। मौके पर एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी घरों से फरार है।