3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैवानियत : गुस्से में पत्नी की काट डाली नाक, जानें बेटियों ने कैसे बचाई जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बारादरी क्षेत्र के संजयनगर में गुरुवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसकी नाक काट डाली। महिला की बेटियों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जिला अस्पताल में भर्ती महिला (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी क्षेत्र के संजयनगर में गुरुवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसकी नाक काट डाली। महिला की बेटियों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

बारादरी नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय पीड़िता भारती के मुताबिक उसका पति ओमप्रकाश शराब पीने का आदी है और नशे में अक्सर उससे मारपीट करता था। घरेलू कलह और हिंसा से तंग आकर भारती करीब सात महीने पहले ओमप्रकाश से अलग होकर संजयनगर स्थित किराए के मकान में अपनी पांच बेटियों के साथ रहने लगी थी।

गुरुवार रात ओमप्रकाश अचानक उसके घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि गुस्से में ओमप्रकाश ने धारदार हथियार से भारती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घायल हालत में बेटियों ने मां को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग