24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान के भाई की हादसे में मौत

भमोरा में बुधवार रात बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान के भाई की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
haadse_me_maut.jpg

घर से रमनगला बाजार जाने के लिए निकला था मृतक

बरेली। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भमोरा के खुलीतारपुर निवासी नारायण दास ने बताया कि उनका बेटा गोकरन लाल (35) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर से रमनगला बाजार की तरफ पैदल गया था। थोड़ी देर में उसकी मौत की सूचना मिली। वह और मृतक का चचेरा भाई भूदेव सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोकरन खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। अज्ञात वाहन उनके बेटे को रौंदकर फरार हो गया। उनका दूसरा बेटा दयाराम आर्य बीएसएफ जवान है। वह वर्तमान में बांग्लादेश सीमा पर तैनात है। अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने का प्रयास कर रहा है।

आंवला रोड पर हुआ हादसा, जुटी भीड़
हादसा होने के बाद घटनास्थल पर काफ़ी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने गोकरन को पहचान लिया और फौरन परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।