3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लामिया इंटर कॉलेज में दबंगों का उत्पात, मेनगेट का ताला तोड़ मैदान से निकाली कार, प्रधानाचार्य ने कराई एफआईआर

शहर के प्रतिष्ठित इस्लामिया इंटर कॉलेज में बुधवार को दो युवकों ने दबंगई की हदें पार कर दीं। विद्यालय का मेनगेट बंद होने के बावजूद उक्त युवकों ने जबरन प्रवेश कर ताला तोड़ा और धमकाते हुए अपनी कार लेकर कॉलेज परिसर से गुजरते हुए चले गए। घटना के बाद विद्यालय प्रधानाचार्य कोतवाली दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

इस्लामिया गेट का ताला तोड़ते दबंग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर के प्रतिष्ठित इस्लामिया इंटर कॉलेज में बुधवार को दो युवकों ने दबंगई की हदें पार कर दीं। विद्यालय का मेनगेट बंद होने के बावजूद उक्त युवकों ने जबरन प्रवेश कर ताला तोड़ा और धमकाते हुए अपनी कार लेकर कॉलेज परिसर से गुजरते हुए चले गए। घटना के बाद विद्यालय प्रधानाचार्य कोतवाली दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में इन दिनों बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा है। मैदान का पश्चिमी गेट, जो कि बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित है, विद्यालय समय के बाद बंद कर दिया जाता है। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे कॉलोनी निवासी निक्की और तोसी पुत्र देवेन्द्र मौर्य कार (UP-25 EA 9936) लेकर आए, लेकिन गेट बंद मिला।

इसके बाद दोनों युवक छोटे गेट से अंदर घुसे और ईंट से मेनगेट का ताला तोड़ने लगे। गड़बड़ी की भनक लगते ही विद्यालय के चौकीदार मजहर खां मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद मजदूरों के साथ मिलकर युवकों को रोकने का प्रयास किया। मगर दोनों युवक उग्र हो गए और चौकीदार व मजदूरों से गाली-गलौच करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

दबंगई दिखाते हुए युवकों ने गेट का ताला तोड़ा और कार लेकर कॉलेज के मैदान से होते हुए बाहर निकल गए। जाते-जाते धमकी दी कि अगर दोबारा गेट में ताला लगाया गया तो स्कूल बंद करा देंगे।

इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने इस घटना को विद्यालय की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है और दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस में इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग