Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में सर्राफा व्यापारी से 14 लाख की ठगी, 5 आरोपियों पर मुकदमा, जाने पूरा मामला

शहर के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 14 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि यह संगठित गिरोह सर्राफा व्यापारियों को ठगने की योजना बनाकर काम करता है। व्यापारी ने इस मामले में कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification

बरेली। शहर के एक सर्राफा व्यापारी से करीब 14 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि यह संगठित गिरोह सर्राफा व्यापारियों को ठगने की योजना बनाकर काम करता है। व्यापारी ने इस मामले में कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थोड़ा-थोड़ा माल लेकर बनाया भरोसा, बाद में ठगा

आलमगीरी गंज स्थित हर्ष ज्वैलर्स के मालिक अमित कुमार वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह महीने पहले मयूर गोयल और उसकी मां आशा ज्वेलरी खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आए थे। जब व्यापारी ने गारंटी के बिना उधारी देने से मना कर दिया, तो विजय गोयल, मयंक गोयल और वरुण शर्मा ने गारंटर बनकर इनकी ईमानदारी की गवाही दी। गवाहों की सिफारिश पर अमित वर्मा ने छोटे-छोटे आभूषण उधार देना शुरू किया। जिसके बदले आरोपी लोग थोड़े समय बाद भुगतान कर देते थे। इससे व्यापारी का भरोसा बढ़ गया।

माल उधार लेकर दिया एफडी का फर्जी चेक

पीड़ित ने बताया कि 29 अक्टूबर धनतेरस को आरोपी एक साथ आए और 14 लाख रुपये की कीमत का 170 ग्राम व 505 ग्राम सोना उधार ले गए, यह वादा करते हुए कि वे जल्द ही भुगतान कर देंगे। व्यापारी ने बताया कि इन लोगों ने भुगतान की गारंटी के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की 20 लाख रुपये की एक एफडी दिखाई और दावा किया कि अगर भुगतान में देरी हुई तो इसे भुना दिया जाएगा। व्यापारी ने एफडी की मूल प्रति मांगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। कुछ समय बाद व्यापारी को पता चला कि यह एफडी फर्जी थी और इसी तरीके से अन्य सर्राफा कारोबारियों को भी ठगा गया था।

इन आरोपियों पर एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी

बाद में व्यापारी को एहसास हुआ कि एफडी जाली है और यह गिरोह कई अन्य सर्राफा व्यापारियों को भी ठग चुका है। जब व्यापारी ने आरोपियों से बात की, तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग, कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप मैसेज के सबूत भी मौजूद हैं। ने कोतवाली पुलिस ने मयूर गोयल, आशा गोयल, विजय गोयल, मंयक और वरुण गोयल के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।