19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा सांड की टक्कर से भाजपा विधायक के करीबी सर्राफा व्यापारी की मौत, परिजनों में कोहराम

जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार को नवाबगंज में एक आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी सहयोगी ब्रजपाल गंगवार (65) के रूप में हुई है।

1 minute read
Google source verification

आवारा सांड की टक्कर से सर्राफा व्यापारी की मौत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार को नवाबगंज में एक आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी सहयोगी ब्रजपाल गंगवार (65) के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, गंगवार कॉलोनी निवासी ब्रजपाल गंगवार रोज की तरह मंगलवार सुबह अपने काम के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बिजोरिया रोड स्थित महाराज लॉन के पास पहुंचे, अचानक सामने से आए एक बेकाबू आवारा सांड ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह दूर जाकर गिरे और सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार बच्चों के पिता थे ब्रजपाल गंगवार

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा बेटा अमित इस समय आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सभी परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पशुधन मंत्री के जिले में आवारा पशुओं का कहर, उठे सवाल

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने सरकार से सवाल किया कि जब प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह स्वयं बरेली जिले से हैं, तो फिर आवारा पशुओं की समस्या पर लगाम क्यों नहीं लग रही। लोगों ने मांग की है कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर तत्काल प्रभाव से ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग