
स्वतन्त्रता दिवस पर बरेली मण्डल को मिलेगा ये बड़ा तोहफा
बरेली। 15 अगस्त तक बरेली मण्डल खुले में शौच मुक्त हो जाएगा। कमिश्नर डॉ पीवी जगनमोहन ने स्वच्छ भारत मिशन की मण्डलीय प्रगति की समीक्षा करते हुये मण्डल को 15 अगस्त तक ओडीएफ घोषित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है इस लिए इसमें लापरवाही न बरतें नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मण्डल के चारों जिलों के जिला पंचायत अधिकारियों को हिदायत देते हुए कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है और प्रदेश में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी प्रगति का संज्ञान लेते हैं इसमें शिथिलता पर निलम्बन, प्रतिकुल प्रविष्टि, विभागीय कार्यवाही जैसी कार्यवाही होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डीपीआरओ मेहनत से काम करें और 15 अगस्त तक अपने-अपने जिलों को ओडीएफ करायें। समुचित संख्या में राजमिस्त्री लगायें, स्वच्छाग्रही तैनात करें, सफाई कार्मिकों का सहयोग लें। कार्य कठिन है लेकिन असम्भव नहीं है। 15 अगस्त तक ओडीएफ कराने वाले जिले के डीपीआरओ को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छाग्रही का देय भुगतान तत्काल करते रहे।
साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालय बने
बैठक में बताया गया कि अब तक मण्डल के 2312 गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। मण्डल में वर्तमान में प्रतिदिन 3778 शौचालय बन रहे हैं। 15 अगस्त तक ओडीएफ करने के लिये प्रतिदिन 8269 शौचालय निर्माण कराना होगा। बरेली व शाहजहांपुर जनपद को 15 अगस्त के लक्ष्य हेतु 50 शौचालय प्रतिदिन बनवाना होगा। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन में 2 अक्टूबर 2014 से अब तक मण्डल के 5 लाख 72 हजार 638 शौचालय निर्माण हो चुका है जिसमें 3 लाख 87 हजार 323 शौचालयों का फोटो भी नेट पर अपलोड हो चुका है। कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने शौचालय निर्माण समय से पूर्व हेतु समुचित संख्या में राजमिस्त्री, स्वच्छाग्रही की तैनाती पर जोर दिया।
Published on:
05 Jul 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
