
किराए पर घर लेकर किया कब्जा, डाल दिया ताला
ईसाइयों की पुलिया के पास रहने वाली नेहा जैकब ने बताया कि उन्होंने 2021 में अपने पिता की मौत के बाद अपना घर रिंकू सिंह कनौजिया पुत्र राकेश कनौजिया को किराए पर दिया था। इसमें उसके जीजा नीरज पटेल निवासी बाली नगला थाना कैंट भी रहने आ गए। उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ का कार्यालय खोला। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पांच जून को वहां एक कार्यक्रम किया। इसके बाद उन्होंने अवैध कब्जा कर लिया। किराया नामा के धोखे में इकरारनामा पर दस्तखत करवा लिए। मामले की शिकायत कई बार एसएसपी व पुलिस अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पति का अपहरण कर लाठी डंडों से पीटा, जान से मारने की धमकी
रिंकू सिंह कनौजिया ने 14 जून को नेहा जैकब के पति का अपहरण कर लिया। उनके साथ मारपीट की। उनकी अश्लील वीडियो बनाई। मामले की शिकायत पुलिस से की। 112 नंबर पुलिस ने थाना सुभाषनगर में उनके पति को सौंपा। बाद में सुभाषनगर से बारादरी लाया गया। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया गया। लेकिन इसके बावजूद उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
रिंकू जेल गया तो पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर देंगे
पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और आरोपी नीरज पटेल और रिंकू कनौजिया ने धमकी देनी शुरू की। कहा कि अगर एफआईआर दर्ज कराई और रिंकू कनौजिया जेल गया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद से पूरा परिवार दबंग की दहशत से फरार घूम रहा है। डीजीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर के आदेश दिए। इसके बाद गुरुवार को थाना बारादरी में रिंकू सिंह कनौजिया और उसके बहनोई योगेश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
30 Nov 2023 05:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
