28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार से नैनीताल जा रहे परिवार की ट्रक से टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, कई घायल

लखनऊ-बरेली हाईवे पर सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कार जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification

नैनीताल जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

शाहजहांपुर। लखनऊ-बरेली हाईवे पर सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में नैनीताल जा रहे गोरखपुर निवासी परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक दो साल का मासूम भी शामिल है। तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर से एक परिवार कार से उत्तराखंड के नैनीताल घूमने जा रहा था। इसी दौरान जमुका गांव के पास मोरंग उतार रहे एक खड़े ट्रक से कार पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई।

मौके पर चीख-पुकार, पुलिस ने निकाले कार से शव

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाते समय 42 वर्षीय श्वेता द्विवेदी, 35 वर्षीय शिवम पांडे और दो वर्षीय मासूम माधवन की मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल तीन का इलाज जारी

हादसे में 23 वर्षीय अंगद यादव, 27 वर्षीय शालिनी पांडे और दो वर्षीय सिद्धू द्विवेदी घायल हुए हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

परिजनों को दी गई हादसे की सूचना

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल पूरे गांव और मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।