
बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बाड़ी छेना में हुआ। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना एसडीआरफ को दी। सरियापानी पोस्ट के एसडीआरफ निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
बरेली से जागेश्वर अल्मोड़ा जा रहे श्रदालुओं की कार UP 16EK 2368 का ड्राइवर स्टेरिंग व्हील पर अपना नियंत्रण कहि दिया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार सात लोगों में से 2 लोग रोड हैड तक आ गए थे। 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं जबकि अन्य चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अमरनाथ के पुत्र अमर शर्मा (52 साल), अंकित शर्मा (35 साल) और आशु शर्मा (32 साल) ; नोएडा के रहने वाले मोहनलाल के पुत्र सुरेश शर्मा (35 साल), यतेंद्र शर्मा के बेटे दीपक शर्मा (28 साल) और ध्रुवेंद्र शर्मा के बेटे प्रदीप शर्मा (35 साल) हादसे के शिकार हुए हैं।
Published on:
01 Jan 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
