18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ दलित उत्पीड़न और अपहरण की कोशिश का मुकदमा, जाने मामला

बरेली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और सिरौली चेयरमैन के पति मिर्जा अशफाक सकलैनी व उनके तीन साथियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और अपहरण की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashfaq.jpg

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर सिरौली में पत्नी का फर्जी वोट बनवाने का आरोप


सिरौली के रहने वाले सोनू सागर ने पिछले दिनों डीएम शिवाकांत द्विवेदी से शिकायत की थी। आरोप था कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने फर्जी तरीके से अपनी पत्नी का सिरौली में वोट बनवा लिया। उन्होंने डीएम से चुनाव निरस्त करने की मांग की थी।

21 सितंबर को चेयरमैन पति ने घेरा, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित


सिरौली में मोहल्ला गढ़ी के रहने वाले सोनू सागर ने बताया कि 21 सितंबर को वह आंवला जा रहे थे। इसी दौरान चेयरमैन पति और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने तीन अन्य साथियों के साथ उन्हें घेर लिया। उनके साथ मारपीट की। अपहरण की कोशिश कर जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। इसके बाद सिरौली थाने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी दर्ज करवा चुके हैं मुकदमा


कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी का कहना है कि राजनीतिक विरोध के चलते रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोनू सागर ने दो दिन पहले उनके घर में घुसकर मारपीट और फब्तियां कसी थीं । उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में दबाव बनाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग