31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर आई लव पाकिस्तान लिखने वाले तबरेज आलम पर मुकदमा, लगातार दबिश दे रही पुलिस

इज्जतनगर क्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी तबरेज आलम ने आई लव पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी तरबेज पर रिपोर्ट दर्ज की है।

2 min read
Google source verification

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी तबरेज आलम ने आई लव पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी तबरेज पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इज्जतनगर में तैनात दरोगा ने कराई एफआईआर

सोमवार को इज्जतनगर थान में तैनात दरोगा इसरार अली और उनकी टीम बसंत बिहार चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग आपस में इस पोस्ट को लेकर चर्चा कर रहे थे। पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर मीडिया सेल बरेली ने इसकी पुष्टि की। पोस्ट का लिंक सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया। दरोगा इसरार अली ने आरोपी तबरेज आलम के खिलाफ इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपी तबरेज आलम की फेसबुक प्रोफाइल पर भी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, बरेली में बढ़ा तनाव

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट को लेकर बरेली में विवाद गहराता जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी निवासी तबरेज आलम ने फेसबुक पर आई व पाकिस्तान लिखा, जिसे 'अखंड भारत संकल्प नाथ नगरी 25' ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। इस पोस्ट के वायरल होने से नाराजगी फैल गई है।

धर्मांतरण और टुकड़े करने की धमकी

तबरेज ने गाजियाबाद में किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। इस खुलासे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश चरम पर है। किशोरी के पिता की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस लगातार तबरेज की लोकेशन ट्रैक कर रही है।

गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही पुलिस

तबरेज की गिरफ्तारी न होने से इलाके में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सांसद छत्रपाल गंगवार ने खुद इज्जतनगर इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द किशोरी को ढूंढने और आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। तबरेज की आखिरी लोकेशन हरियाणा के मानेसर में मिली थी। पुलिस की एक टीम वहां रवाना हो चुकी है। लेकिन तबरेज अब भी फरार है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन परिवार समेत पूरा घर खाली मिला।

Story Loader