बरेली। वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखना भारी पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ दो हजार का चालान किया जा रहा है। अब तक पुलिस ने ऐसे 100 वाहनों के चालान किए है।
पुलिस ने संप्रदाय, पद लिखे शब्द हटवाए
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि वाहनों पर किसी भी प्रकार से जातिसूचक शब्द, संप्रदाय, पद लिखे शब्दो या अन्य चित्र या और कोई तत्व जो प्रदर्शित करते है ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक ऐसे चिन्ह हटा न दिए जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
स्टीकर लगाने और बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऐसे दुकानदार है जो स्टीकर बेचते व चिपकाते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनको सूचित और नोटिस दिया जा रहा है कि किसी प्रकार का कोई स्टीकर न बेचे और न चिपकाए। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो यातायात के नियम है उसका पालन हो इसका लगातार पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है।