
सर्राफ की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कुछ सेकेण्ड में ही हुई हत्या- देखें वीडियो
बरेली। सुभाषनगर में सर्राफ की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे दो बदमाश सर्राफ को गोली मारते दिख रहे हैं। सर्राफ की हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमे मर्डर की ये पूरी वारदात कैद है। पुलिस बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रही है ।वहीं पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया है जिनकी तलाश में लगातार दूसरे जनपदों में दबिश दी जा रही है।
सुभाषनगर के गणेशनगर इलाके में सर्राफ कमल वर्मा की कमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात सर्राफ की उस वक्त उसकी दुकान में गोली मार कर हत्या कर दी गई सर्राफ दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमे मर्डर की पूरी वारदात कैद है। एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया गया है और आम जनता से अपील की जा रही है इस तरह के लोग दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Published on:
07 Feb 2020 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
