बरेली

बरेली आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, 1000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाएं फाइनल, सजने-संवरने लगा शहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे की सुगबुगाहट के साथ ही प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है। नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए), स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अन्य विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की फाइलों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

2 min read
Aug 01, 2025
बरेली आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, 1000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाएं फाइनल

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे की सुगबुगाहट के साथ ही प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है। नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए), स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अन्य विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की फाइलों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम व बीडीए के इंजीनियरों ने साइट निरीक्षण और फील्ड तैयारियों में जुटना शुरू कर दिया है।

174 करोड़ की अर्बन हाट तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 174 करोड़ रुपये की लागत से विकसित अर्बन हाट अब पूरी तरह बनकर तैयार है। यह प्रोजेक्ट बरेली की हस्तशिल्प, बुनकरी और लोककलाओं को एक बड़ा मंच देगा। प्रस्ताव है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होकर जनता को समर्पित करेंगे।

नगर निगम की 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास संभावित

बरेली नगर निगम ने सड़क, सीवरेज और स्ट्रीट लाइटिंग से जुड़ी योजनाओं की सूची तैयार कर ली है। ये योजनाएं लगभग 100 करोड़ रुपये की हैं, जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों होने की संभावना है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं और फाइलें शासन को भेज दी गई हैं।

बीडीए की 900 करोड़ की योजनाएं, रामायण वाटिका आकर्षण का केंद्र

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सूची तैयार की है। इनमें रामायण वाटिका, ग्रेटर बरेली टाउनशिप, और नई आवासीय योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के जरिए बरेली के विस्तार और सौंदर्यीकरण को नया रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे में इन परियोजनाओं का शिलान्यास व प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है।

सीएम ग्रिड योजना (फेज-2) समेत 66 करोड़ की परियोजनाएं भी तैयार

नगर निगम के निर्माण विभाग ने 66.33 करोड़ रुपये की योजनाओं की फेहरिस्त तैयार की है, जिनमें सीएम ग्रिड योजना फेज-2 भी शामिल है। इसके अलावा 25 लाख रुपये की लागत से तैयार लोकार्पण परियोजना को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल किए जाने की तैयारी है।

शहर के सौंदर्यीकरण पर भी फोकस, सड़कों-चौराहों का किया जा रहा सजावट

सीएम योगी के आगमन से पहले बरेली शहर को सजाने-संवारने का काम भी शुरू हो गया है। नगर निगम और प्राधिकरण की टीमें सड़कों की मरम्मत, सफाई, पौधरोपण और डेकोरेशन पर काम कर रही हैं। प्रमुख चौराहों और मार्गों को एलईडी लाइट्स और वॉल पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर