बरेली

बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ को लेकर टकराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, मची भगदड़

बरेली। जोगी नवादा में शाह नूरी मस्जिद के पास निकलने को लेकर कांवड़ियों और मुस्लिम पक्ष के लोगों में टकराव हो गया। दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए। टकराव को टालने के लिए पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। डीजे को कब्जे में लिया गया है। हंगामा और बवाल बढ़ने पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत कई अधिकारी वहां पहुंच गए।

2 min read
Jul 30, 2023

जोगी नवादा बना छावनी, छप्पे छप्पे पर पुलिस का पहरा

बारादरी के जोगी नवादा में मौर्य गली से निकलने वाला कांवड़ियों का जत्था शाह नूरी मस्जिद मार्ग से गुजारने की सूचना पर दूसरे समुदाय के लोग रविवार को विरोध करने लगे। सूचना मिलने के बाद डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, सीओ, बारादरी थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचा। दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों ने बताया कि मौर्य गली से कभी भी कांवड़ यात्रा शाह नूरी मस्जिद से होकर नहीं गुजरी है। लेकिन इस बार यहां से निकालकर नई परंपरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जोगी नवादा छावनी बन गया। छप्पे छप्पे पर पुलिस का पहरा है।

मुस्लिम समुदाय बोला-कांवड़ जत्थे को नहीं निकलने देंगे

दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों ने कहा कि वह मौर्य गली के कांवड़ जत्थे को हरगिज नहीं निकलने देंगे। कांवड़ जत्थे के शाह नूरी मस्जिद रोड से निकालने पर दूसरे समुदाय के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि शनिवार के दिन दूसरे समुदाय द्वारा निकाले गए ताजिए और जुलूस में उन लोगों ने पूरे सहयोग किया है, ऐसे में उनके कांवड़ जत्था निकले का विरोध उचित नहीं है।

Published on:
30 Jul 2023 06:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर