5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्कट में हाउसकीपिंग के नाम पर साफ कराया शौचालय, 90 हजार देकर विदेश गए थे कुनाल

बरेली। सैलानी के युवक ने 90 हजार लेकर कोतवाली के युवक को ओमान की राजधानी मस्कट भेजा। यहां उससे शौचालय साफ कराया गया। किसी तरह वह भारत पहुंचा। उसने वेतन मांगा तो आरोपी ने देने से साफ इनकार कर दिया। एडीजी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
sss.jpg

24 घंटे में एक बार दिया जाता था खाना

कोतवाली के बाग अहमद अली का तालाब निवासी तबस्सुम ने अपने बेटे कुनाल को विदेश भेजने के लिए सैलानी निवासी मोहम्मद जफर से संपर्क किया। जफर ने सितंबर 2022 में 70 हजार बैंक खाते में और 20 हजार नगद लिए। जफर ने ओमान की राजधानी मस्कट में फाइव स्टार होटल में हाउस कीपिंग की दो साल की नौकरी लगवाने की बात कही। वेतन 22 हजार बताया। महिला का आरोप है कि उसके बेटे को हाउस कीपिंग की नौकरी न मिलकर होटल में शौचालय साफ कराया जाने लगा। यह बात कुनाल ने उन्हें फोन कर बताई, लेकिन जफर ने कुछ नहीं किया। कुनाल को एक भी रुपये वेतन नहीं मिला। उसे 24 घंटे में एक बार खाना दिया जाता था।

दो साल के बजाए तीन माह के टूरिस्ट बीजा पर भेज दिया

जफर ने महिला को धोखे में रखकर उसके पुत्र को दो साल के बीजा की बजाय तीन महीने के टूरिस्ट बीजा पर भेज दिया। महिला का बेटा ओमान बहुत ज्यादा परेशान रहने लगा तो महिला ने पैसे इकट्ठे कर अपने पुत्र को ओमान से नौ फरवरी को भारत बुला लिया। महिला ने जफर से वेतन मांगा तो वह टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। दोबारा घर आकर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग