
मुख्यमंत्री के सामने बीडीए उपाध्यक्ष ने दिया प्रेजेंटेशन
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने महायोजना के प्रारूप का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि शहर के विकास के लिए किस तरह के प्रावधान अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली विकास योजनाओं, आधारभूत संरचना को ध्यान में रखकर महायोजना तैयार की गई है। उपाध्यक्ष ने महायोजना में निर्धारित भू -उपयोगों को मानचित्र के माध्यम से समझाया। उपाध्यक्ष ने बताया कि हमने प्रजेंटेशन के दौरान बताया कि स्थापना के बाद से अब तक बीडीए का क्षेत्र कई गुना बढ़ चुका है।
ऐसे होगा विस्तार
-एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक नये मार्ग के रूप में पीलीभीत बाईपास से एग्जीक्यूटिव क्लब, रामगंगा नगर, अब्दुल्लापुर माफी होते हुए सड़क का विकास एवं उस पर मिक्स्ड लैंड यूज की प्रस्ता बना।
-एयरो सिटी व मेडीसिटी का विकास ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप के रूप में।
-नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत आ रही सड़कों पर टीडीआर पालिसी को लागू करते हुए, बाजार स्ट्रीट, मिक्स्ड लैंड यूज प्रस्तावित।
-शाहजहांपुर रोड पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के आगे इंडस्ट्रियल व सामुदायिक सुविधाओं के विकास और इसके समीप ही कामगारों की सुगमता के लिए आवासीय लैंड यूज
-रामगंगा रिवर फ्रंट का विकास
-18 मीटर से अधिक चौड़ाई वाले मार्गों पर बाजार स्ट्रीट की प्रस्ताव बना, जिसमें दो मंजिल कॉमर्शियल, उसके ऊपर आवासीय निर्माण संभव होगा।
-झुमका तिराहे के आगे नई रिंग रोड पर इंडस्ट्रियल लैंड यूज प्रस्तावित, टेक्सटाइल पार्क का निर्माण होगा संभव।
-एयर ट्रैफिक पैनल जोन का चिनांकन।
-बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट 30 मीटर की होंगी।
-सभी हाईवे पर शहरी लैंड यूज के बाद हाईवे फैसिलिटी जोन प्रस्तावित
Published on:
25 Feb 2024 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
