
बरेली। पीओके में भारतीय वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान भौचक्का रह गया है। सूत्रों के अनुसार पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के लिए वायु सेना के मिराज ने बरेली और आगरा के बेस से उड़ान भरी थी। हालाँकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय वायसेना के त्रिशूल एयर बेस के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में विमानों के उड़ने की आवाज सुनी थी। वही हमले के बाद बरेली में सोशल मीडिया में इस खबर की गूँज है। लोग पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई के बाद दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।
बरेली कॉलेज में प्रोफेसर आलोक खरे ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बरेली में अब तक झुमका गिरता था, आज बरेली ने बम गिराया है । इसी तरह आशीष गुप्ता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बरेली से हवाई सेवा का उद्घाटन हो गया है, प्रथम उड़ान पाकिस्तान के लिए रवाना परीक्षण सफल रहा। इसी तरह राहुल बाबू ने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि बरेली वाले झुमका ही नहीं बम भी गिराते है। एक अन्य फेसबुक यूज़र फैसल रियाज़ ने लिखा है कि मिराज तो झांकी है, सुखोई अभी बाकी है।
Published on:
26 Feb 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
