21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर ने कराई जांच, यदु शुगर मिल का बड़ा घोटाला आया सामने, एमडी, अध्यासी और जीएम पर रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की ओर से कराई गई जांच में यदु शुगर मिल का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है। चीनी मिल काफी लंबे समय से फर्जी आंकड़े पेश कर रही थी। कमिश्नर के आदेश पर चीनी मिल के एमडी कुणाल यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी और जीएम विजय कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
badaun.jpg

जांच में मिले फर्जी आंकड़े

फैजगंज बेहटा पुलिस ने ओरछी चौराहे से यदु शुगर मिल के तीन बिचौलियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 38.44 लाख रुपये बरामद किए थे। इस मामले को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और तीन सदस्यीय कमेटी गठितकर तत्काल यदु शुगर मिल की जांच कराई। इसकी जांच पड़ताल में कई चीजें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि जब कमेटी यदु शुगर मिल पहुंची। तब न तो सत्यापन कराने को कंप्यूटर दिखाया गया और न ही इसकी जांच में कोई सहयोग किया था। जो आंकड़े पेश किए गए थे। उसके अनुसार 18.67 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई हुई और 1.22 लाख क्विंटल शीरा का उत्पादन किया गया।

सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव ने लिखाई एफआईआर

चीनी मिल प्रबंधन जान बूझकर वास्तविक आंकड़ें छिपा रहा था और गन्ना खरीद, पेराई समेत सभी मामलों में फर्जीवाड़ा करते हुए राजस्व का नुकसान कर रही थी। चीनी मिल के एमडी कुणाल यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी और जीएम विजय कुशवाह फर्जीबाड़ा करके, माफिया से सांठगाठ करके गन्ना खरीद रहे थे। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7, धारा 417, 418, 419, 420, 468 और षड़यंत्र के तहत कम दाम में किसानों से गन्ना खरीदकर चीनी मिल को मुहैया कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी देहात राम मोहन सिंह ने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह की तहरीर पर यदु शुगर मिल के एमडी कुणाल यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी और जीएम विजय कुशवाह के खिलाफ बिसौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग