
जांच में मिले फर्जी आंकड़े
फैजगंज बेहटा पुलिस ने ओरछी चौराहे से यदु शुगर मिल के तीन बिचौलियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 38.44 लाख रुपये बरामद किए थे। इस मामले को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और तीन सदस्यीय कमेटी गठितकर तत्काल यदु शुगर मिल की जांच कराई। इसकी जांच पड़ताल में कई चीजें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि जब कमेटी यदु शुगर मिल पहुंची। तब न तो सत्यापन कराने को कंप्यूटर दिखाया गया और न ही इसकी जांच में कोई सहयोग किया था। जो आंकड़े पेश किए गए थे। उसके अनुसार 18.67 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई हुई और 1.22 लाख क्विंटल शीरा का उत्पादन किया गया।
सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव ने लिखाई एफआईआर
चीनी मिल प्रबंधन जान बूझकर वास्तविक आंकड़ें छिपा रहा था और गन्ना खरीद, पेराई समेत सभी मामलों में फर्जीवाड़ा करते हुए राजस्व का नुकसान कर रही थी। चीनी मिल के एमडी कुणाल यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी और जीएम विजय कुशवाह फर्जीबाड़ा करके, माफिया से सांठगाठ करके गन्ना खरीद रहे थे। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7, धारा 417, 418, 419, 420, 468 और षड़यंत्र के तहत कम दाम में किसानों से गन्ना खरीदकर चीनी मिल को मुहैया कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी देहात राम मोहन सिंह ने बताया कि सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह की तहरीर पर यदु शुगर मिल के एमडी कुणाल यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी और जीएम विजय कुशवाह के खिलाफ बिसौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Published on:
11 Jan 2024 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
