
SDM Jyoti Maurya Case: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इसकी शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच गई हैं। इससे पहले पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या के पति ने उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की है। अब सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या के व्हाट्सएप कमेंट वायरल हो रहे हैं तो दूसरी ओर लेनदेन की एक पूरी लिस्ट भी वायरल हो रही है। ज्योति मौर्या बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। इस मामले में अमिताभ ठाकुर भी सामने आ गए हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच होने की बात कही है।
अब दूसरी ओर भीम आर्मी ने भी शिकायत एसएसपी बरेली को दी है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष का कहना है की ज्योति मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपशब्द कहती हुई नजर आ रही हैं।
एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को दिए गए पत्र में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष ने बताया है कि ज्योति मौर्या, पत्नी आलोक मौर्या जो वर्तमान में शुगर मिल, रोगीखंडा थाना देवरनिया जिला बरेली में प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनात हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो समस्त वाल्मीकि समाज को भंगी कहकर अपमानित कर रही हैं, जिससे सम्पूर्ण दलित समाज में आक्रोश पनप रहा है. इसको लेकर ज्योति मौर्या, पीसीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू की शिकायत पर एसएसपी बरेली ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। इसको लेकर ज्योति मौर्या ने भी एक एफआईआर अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई है और कहा है कि पति उनसे 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। वहीं ज्योति मौर्या के पति ने प्रयागराज और मुख्यमंत्री योगी को शिकायत की है कि उनकी जान को खतरा है और ज्योति मौर्या उनकी हत्या करा सकती हैं।
बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनका फोन उनके पीआरओ इंस्पेक्टर ललित मोहन ने रिसीव किया। उन्होंने बताया कि पीसीएस ज्योति मौर्या का मामला सेंसटिव होता जा रहा है। इनके खिलाफ मिलने वाली सभी सभी शिकायतें प्रयागराज भेज दी जाती हैं। जांच प्रयागराज से हो रही है। फिलहाल ऐसा कोई पत्र उनके संज्ञान में नहीं है।
Published on:
06 Jul 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
