22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्स ए रज़वी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से हुई चादरपोशी

नदीम जावेद गुरूवार को कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ दरगाह आला हजरत पहुंचे और दरगाह पर चादरपोशी की।

less than 1 minute read
Google source verification
उर्स ए रज़वी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से हुई चादरपोशी

उर्स ए रज़वी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से हुई चादरपोशी

बरेली। आला हजरत उर्स के दूसरे दिन दरगाह पर जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उर्स ए रज़वी पर दरगाह आला हजरत पर कांग्रेस पार्टी की तरफ चाँदपोशी की जाती है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यक इकाई के अध्यक्ष नदीम जावेद के हाथ से चादर भेजी। नदीम जावेद गुरूवार को कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ दरगाह आला हजरत पहुंचे और दरगाह पर चादरपोशी की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए नदीम जावेद ने कहा कि कांग्रेस की सदर सोनिया गांधी की तरफ से चादर पेश की गई है। उर्स में हर साल कांग्रेस के अध्यक्ष की तरफ से चादर आती है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का ये पैगाम है कि पूरे हिंदुस्तान में अमन और शांति हो और आपसी भाईचारा बना रहे और सभी लोग मिल जुल कर रहें।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, महानगर अध्यक्ष असलम चौधरी, नसीम पठान, अब्दुल्ला, हफीजुर्रहमान और नीतू शर्मा समेत तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहें।