
बरेली। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को गांधी प्रतिमा के नीचे उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौकी चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस के नेताओं ने धरना दिया और सरकारों के खिलाफ मौन उपवास रखा।राष्ट्रीय नेत्तृत्व के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मोदी-योगी सरकारों द्वारा देश तथा प्रदेश में लगातार धर्म एवं मज़हब के नाम पर बांटा जा रहा है। अपने-अपने राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तथा उनके इशारों पर चलने वाले सियासी संगठन और उनके नेता समय-समय पर देश में धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैलाकर देश को एवं देश की एकता, अखण्डता को बर्बाद करने पर उतारू हैं, जिस कारण देश में भय एवं आशंकाओं का माहौल बन गया है। परन्तु कांग्रेस पार्टी ने यह बीड़ा उठाया है कि किसी भी कीमत पर देश के संविधान की रक्षा करते हुए देश की एकता, अखण्डता और आपसी सौहार्द तथा भाईचारा हर कीमत पर बनाए रखने के लिए हर प्रयत्न किया जाएगा और सांप्रदायिक तत्वों को बेनकाब किया जाएगा।
आगे भी होंगे आंदोलन
इसी उद्देश्य हेतु पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला एवं महानगर कांगे्रस कमेटी द्वारा ‘उपवास’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपवास कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसजनों ने मौन धारण करके संकेत दिया कि जिस देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू हैं और जन भावनाओं को उजागर करने वालोें के विरूद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करा रहे हैं। वहां मौन उपवास के जरिये आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
ये रहें मौजूद
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष चैधरी असलम मियां समेत प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खान, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह, प्रांतीय महासचिव अजय शुक्ला, ब्रह्म स्वरूप सागर, इं0 अनीस अहमद खां, मुजफ्फर रईस एड0, प्रो0 अलाउद्दीन खान, खालिद खान, अली अब्बास जैदी, अमजद सलीम एड0, रविन्द्र मिश्रा, असलम अंसारी, वीरपाल सिंह, हरीश गंगवार, इकबाल सिंह बाले और तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहें।
Published on:
09 Apr 2018 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
