29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP MLA के करीबी रहे गौरव ने रची साक्षी की शादी की साजिश, भाजपा नेताओं ने भी दिया साथ,खुलासे से मचा हड़कंप

BJP MLA ने इस मामले को साजिश बताया था और अब इस साजिश की परत धीरे धीरे खुलने लगी हैं। गौरव की साक्षी के पति अजितेश से भी गहरी दोस्ती थी और गौरव ने तीन से पांच जुलाई के बीच 63 बार अजितेश को फोन किया।  

3 min read
Google source verification
Conspiracy in the marriage of daughter of BJP MLA Rajesh Mishra

BJP MLA के करीबी रहे गौरव ने रची साक्षी की शादी की साजिश, भाजपा नेताओं ने भी दिया साथ,खुलासे से मचा हड़कंप

बरेली। बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक bjp MLA राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा sakshi mishra का अजितेश ajitesh नाम के युवक से प्रेम विवाह करना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक ने इस मामले को साजिश बताया था और अब इस साजिश की परत धीरे धीरे खुलने लगी हैं। इसमें किसी जमाने में विधायक के करीबी रहे ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गौरव सिंह अरमान का नाम सामने आया है। विधायक BJP MLA ने कुछ कारणों से गौरव को अपने कार्यालय से भगा दिया था। इसका बदला लेने के लिए गौरव ने भाजपा के ही दो कद्दावर नेताओं के साथ मिलकर इस प्रेम प्रसंग की पटकथा लिखी। घटना से तीन दिन पहले गौरव द्वारा लिए गए नए मोबाईल नंबर की कॉल डीटेल सामने आने के बाद पुलिस और भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही गोपनीय जांच के बाद ऐसे ही संकेत मिले हैं। गौरव की साक्षी के पति अजितेश से भी गहरी दोस्ती थी और गौरव ने तीन से पांच जुलाई के बीच 63 बार अजितेश को फोन किया। कई मैसेज किए गए। सूत्रों के मुताबिक तीनों को एक साथ गाड़ी में बैठकर आते जाते भी देखा गया है।


ये भी पढ़ें

साक्षी विवाह प्रकरण में विधायक श्यामबिहारी की कथित चैट वायरल, विधायक ने दर्ज कराई एफआईआर

विधायक का करीबी रहा है अरमान

दो माह पहले BJP MLA Rajesh Mishra ने गौरव सिंह अरमान को अपने कार्यालय से भगा दिया था। अवैध खनन और कोटे की दुकानों में मनमानी की शिकायत पर विधायक ने अरमान को अपने कार्यालय से भगा दिया था। इसके पहले गौरव सिंह अरमान विधायक का बेहद करीबी आदमी था और बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में विधायक ने गौरव को पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ाया था लेकिन गौरव चुनाव नहीं जीत सका था। विधायक द्वारा भगाए जाने के बाद से ही वो विधायक से बदला लेना चाहता था। जिसके बाद वो विधायक से नाराज चल रहे पार्टी के दो कद्दावर नेताओं की शरण में चला गया और विधायक के खिलाफ साजिश की गई। नेताओं ने इस मामले में बरेली से भागने से लेकर इंदौर में रुकने, हवाई जहाज के टिकट कराने, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने से लेकर टीवी चैनल के स्टूडियो तक ले जाने की स्क्रिप्ट तैयार की थी।

ये भी पढ़ें

बीजेपी विधायक बोले ज्यादा परेशान किया तो कर लेंगे आत्महत्या

गौरव गया जेल

वही पुलिस ने गौरव सिंह अरमान को पिछले साल मोहर्रम में हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरव की तरफ से जमानत याचिका भी लगाई गई लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। इसके साथ ही गौरव की क्राइम हिस्ट्री भी निकाली गई है। गौरव सिंह अरमान के खिलाफ हाफिजगंज थाने में आचार संहिता उललंघन का मामला दर्ज है। दूसरा मुकदमा बारादरी थाने में बलवा, मारपीट और धमकी देने के मामले का दर्ज है। तीसरा मुकदमा बहेड़ी थाने में लूटपाट, मारपीट, जानलेवा हमला और बंधक बनाने के मामले का दर्ज है।

ये भी पढ़ें

साक्षी और अजितेश को अब दो माह के भीतर करना होगा ये काम, नहीं तो निरस्त हो जाएगा हाईकोर्ट का आदेश

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग