2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परामर्श केंद्र बना अखाड़ा: अलग होने आए पति-पत्नी में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, जाने पूरा मामला

पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद अचानक हिंसक हो गया। आपसी सहमति से अलग होने पहुंचे दोनों पक्षों में उस वक्त मारपीट शुरू हो गई जब लड़की ने पहले युवक को चप्पल दिखाई और फिर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद अचानक हिंसक हो गया। आपसी सहमति से अलग होने पहुंचे दोनों पक्षों में उस वक्त मारपीट शुरू हो गई जब लड़की ने पहले युवक को चप्पल दिखाई और फिर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नवाबगंज क्षेत्र निवासी युवक का निकाह डेढ़ साल पहले उसी क्षेत्र की एक युवती से हुआ था। शादी के कुछ ही महीने बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पति पक्ष ने लड़की के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके दूसरे युवकों से संबंध होने का आरोप लगाया। वहीं लड़की भी युवक के साथ रहने को राजी नहीं थी। इस बीच मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया।

लड़की के चप्पल दिखाने से भड़का विवाद, जमकर हुई मारपीट

शनिवार को तय तारीख पर परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। युवक अपने साथ करीब 30 लोगों को दो वैन में लेकर पहुंचा जबकि लड़की पक्ष से महज चार लोग ही आए। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद शादी में दिए गए सामान की अदला-बदली भी ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हो गई। मामला लगभग सुलझ चुका था, तभी लड़की ने अचानक लड़के की ओर चप्पल उठाकर दिखाई। पुलिसकर्मियों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लड़की ने लड़के को एक थप्पड़ जड़ दिया। यह देख दोनों पक्ष आपा खो बैठे और कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते परामर्श केंद्र लात-घूंसों और गाली-गलौज के शोर से गूंज उठा। मारपीट में युवक घायल भी हो गया।

पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद शांत कराया मामला

वहीं परामर्श केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया और उन्हें वहां से रवाना किया। फिलहाल मामले को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है, दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है। यदि कोई पक्ष शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग