
Shehla Tahir
बरेली। नवाबगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन बसपा नेता शहला ताहिर पर देशद्रोह का आरोप लगा है। शहला ताहिर के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भाजपा नेताओं और हिन्दू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। मामले की पड़ताल करने के बाद विहिप नेता की शिकायत पर नवाबगंज थाने में बसपा नेता शहला ताहिर, उनके पति मोहम्मद ताहिर और 500 अज्ञात समर्थकों के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जुलूस में लगे थे नारे
नवाबगंज नगर पालिका के चुनाव और मतगणना में जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद शहला ताहिर और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए शहला ताहिर फरार हो गई थीं और हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेकर ही वो नवाबगंज लौटी थीं। नवाबगंज पहुंचने पर शहला ताहिर का विजय जुलूस निकाला गया था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद और शहला ताहिर जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस नारेबाजी का वीडियो वायरल हो गया था।
आपको बता दें कि पत्रिका ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों और भाजपा के नेताओं ने भी विरोध जताया था। इस मामले में वीडियो की पड़ताल की गई तो उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने की पुष्टि हुई और शहला ताहिर, उनके पति और 500 अज्ञात समर्थकों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभी नहीं हो पाई शपथ
वहीं शहला ताहिर अभी तक चेयरमैन पद की शपथ भी नहीं ले पाई हैं क्योंकि फरार होने के कारण जिलाधिकारी ने उनके शपथ लेने पर रोक लगा दी थी। शपथ ग्रहण वाले दिन नवाबगंज नगर पालिका में चुन कर 25 में से छह सभासदों ने ही शपथ ग्रहण की थी। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष के भाई ने शहला ताहिर पर पीलीभीत से भी फरार होने का आरोप लगाया है। इन मसलों में उलझे होने के कारण शहला ताहिर की अभी तक शपथ नहीं हो पाई है।
अदालत में मामला
नवाबगंज नगर पालिका परिषद में चेयरमैन के चुनाव का विवाद अदालत में पहुंच गया है। भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता राठौर ने प्रभारी जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की है। याचिका में चुनाव और मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की गई है। याचिका में बसपा की नवनिर्वाचित चेयरमैन शहला ताहिर रिटर्निंग अफसर के तौर पर एसडीएम नवाबगंज राजेश कुमार समेत 18 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है। एडीजे जितेंद्र सिंह ने याचिका स्वीकार कर ली है जिस पर सुनवाई पांच फरवरी को होगी।
Published on:
10 Jan 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
