19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में बेटी की शादी के लिए काटी गाय, बारातियों को परोसा गौ मांस, पांच गिरफ्तार

बरेली। बिथरी पुलिस ने पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में खुलासा किया है। पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए है। पूछताछ में सामने आया एक तस्कर ने साथियों की मदद से अपकी बेटी की शादी के लिए गाय का कटान किया। बारातघर मालिक से अनुमति लेकर गौ मांस बनवाकर बारातियों को गौ मांस परोसा गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
taskar.jpg

गौ मांस बनाने के लिए बारातघर मालिक को तस्कर ने दिए थे अधिक रुपये

बिथरी पुलिस गश्त करते हुए फरीदापुर इनायत खां मंदिर पर पहुंची। यहां मुखबिर से गोकशी करने वाले तस्करों की सूचना मिली कि वह उमरिया सैदपुर की तरफ उड़ला जागीर की ओर जंगल में गोवंशीय पशुओं की रेकी कर रहे है।। पुलिस टीम ने उमरिया के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पांच तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तीन चाकू और रस्सी बरामद की। पूछताछ में उन्होंने खुद को बिथरी के सैदपुर खजुरिया का बाबू, मकसूद, फैसल, कैंट के नकटिया का आसिफ, कैंट के ठिरिया का शकील को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि आठ जुलाई की सुबह फरीदापुर इनायत खां के जंगल में एक गाय का कटान किया था। अवशेष गन्ने के खेत में फेंक दिए थे। मकसूद ने बताया कि इसी दिन उनकी बेटी की शादी मन्नत बारातघर में थी। उसने कटान किए गए गाय के मीट को भैंस के मीट में मिलाकर बनवाया था। उसने बारातघर मालिक फिरासत से प्रतिबंधित पशु का मीट बनाने की अनुमति ली थी। इसके बदले अधिक रुपये भी दिए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, अमित, पवन, आशुतोष और विजिल मलिक मौजूद रहे।

ये है आरोपियों का आपराधिक इतिहास

बाबू के खिलाफ बिथरी थाने में एक, मकसूद खां के खिलाफ एक, फैसल के खिलाफ एक, आसिफ के खिलाफ बिथरी और बीसलपुर में तीन और शकील के खिलाफ बीसलपुर और बिथरी थाने में सात मुकदमे दर्ज है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग