
बरेली। महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवती से चैटिंग करने वाले को इज्जतनगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है और उसे इज्जतनगर थाने में रखा गया है। कुछ दिनों पहले इज्जतनगर इलाके की रहने वाली एक युवती ने डीआईजी से शिकायत की थी कि महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ अश्लील चैटिंग की और उसके बाद शादी से इंकार कर दिया।
बरेली में रहता है आईपीएस का परिवार
महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले हैं और उनका परिवार बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परवाना नगर में रहता है।युवती की शिकायत पर डीआईजी ने मामले की जांच सीओ से कराई थी और थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दिल्ली से पकड़ा गया युवक
मामले की जांच पड़ताल में पता चला कि आईपीएस अफसर की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर युवती से चैटिंग करने वाला दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला जावेद है। उसने फेसबुक पर आईपीएस का फोटो लगाया और पिछले छह माह से युवती से चैटिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे इज्जतनगर थाने लाया गया जहां उसने अपना गुनाह कबूल लिया है।
Published on:
02 Sept 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
