18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट घोसी कप : फाइनल मुकाबले में पुराना शहर ने गुलाबनगर को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

बरेली। पुराना शहर और गुलाबनगर के बीच क्रिकेट घोसी कप का फाइनल मैच रामलीला ग्राउंड के मैदान पर खेला गया। पुराना शहर ने दो विकेट खोकर 11.3 ओवर में मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान दर्शकों की तालियों से ग्राउंड गूंज उठा।

less than 1 minute read
Google source verification
irfan_w.jpg

पुराना शहर ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी

क्रिकेट के आयोजक जमाल घोसी ने बताया कि कड़े मुकाबले में पुराना शहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी की। गुलाम नगर ने मैदान में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 12 ओवर में 135 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में पुराना शहर ने बल्लेवाजी करते हुए दो विकेट खोकर 11.3 ओवर की तीसरी गेंद में मैच जीत लिया। इस दौरान दर्शकों ने पुराना शहर की जीत पर तालियां बजाई। मैच देखने के लिए खासी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।

बेस्ट बॉलिंग बलीन और बेस्ट बल्लेबाजी सैफ अली

क्रिकेट मुकाबले में जब्बार ने 23 बाल पर 27 रन बनाए और सैफ अली ने 31 बाल में 73 रन बनाए। वहीं बेस्ट बॉलिंग बलीन और बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब सैफ अली को दिया गया। इस दौरान सैफ अली, अब्दुल जब्बर, रिजवान, अरमान, अब्दुल सबूर, सुफियान, अब्दुल कामिल, सुफियान मुन्ना, इमरान और राजा अकबर आदि इस मौके पर मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग