
सीबीगंज में ढाबे के पास गाड़ी रोककर कर रहा था तेल चोरी
बरेली। मिर्जापुर जिले में विध्यांचल क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी के रहने वाले अमिताभ शुक्ल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में मैनेजर है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे एक गाड़ी बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड जौहरपुर से 3330 लीटर खाद्य तेल लेकर बालाजी फूड्स रसोईया के लिए जा रही थी। परधोली कट के सामने हमीरपुर जाने वाले रास्ते के पास बाबा ढाबा के किनारे गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी चालक सीबीगंज के तिलियापुर के रहने वाले रोहिताश ने पीपे लगाकर तेल चोरी कर लिया।
तेल चोरी की कर्मचारी को लगी भनक मैनेजर के सामने खोली ड्राइवर की पोल
बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के कर्मचारी पंकज कुमार उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने ढाबे पर खड़ी गाड़ी से तेल चोरी होते देखा। जिस पर उन्होंने फौरन मैनेजर अमिताभ कुमार शुक्ला को फोन कर जानकारी दी। तेल चोरी की पोल खुलने के बाद मैनेजर और कर्मचारी रोहिताश को लेकर सीबीगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने 15 लीटर चोरी का तेल बरामद कर आरोपी रोहिताश को बुधवार को जेल भेज दिया है।
Published on:
17 May 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
