31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली क्लब में उतरी उत्तराखंड की संस्कृति, कला, 28वें उत्तराखंड मेले का एडीजी पीसी मीना ने किया शुभारंभ

बरेली। बरेली क्लब में अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड की संस्कृति की धूम रहेगी। लोक गीतों के साथ पहाड़ की कला और खान पान के तौर तरीकों से परिचय होगा। मंडुआ से लेकर बाल मिठाई और औषधियों की प्रदर्शनी लगेगी। शनिवार को एडीजी पीसी मीना ने उत्तरायणी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया और भेलपुरी का आनंद लिया। मेले में लगे स्टालों का जायजा लिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
uttraini_m_mela_1.jpg



कोतवाली के पार्क से हुई रंगयात्रा की शुरुआत

उत्तरायणी मेले का उद्घाटन एडीजी बरेली पीसी मीना ने किया। बरेली के अम्बेडकर पार्क से रंगयात्रा निकाली गई। इसमें मुख्य आकर्षण प्रभु श्री राम का दरबार के साथ उत्तराखंड के ईष्ट देवता भी रहे। इसी के साथ छोलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। रंग यात्रा का शुभारंभ महापौर उमेश गौतम और विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। रंग यात्रा बरेली क्लब में संपन्न हुई। आज से तीन दिन तक बरेली के मैदान में शहर के लोग पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होंगे। मेले में लगे पहाड़ी उत्पादों को खरीद सकेंगे, जिसमें बाल मिठाई, औषधियां, जड़ी-बूटी, आदि शामिल हैं।


सालों से लग रहा है भ्वय उत्तरायणी मेला

28 सालों से उत्तरायणी मेले का आयोजन बरेली के लोगों के लिए खास रहा है। इस बार भी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक मेले का आयोजन किया गया है। इसमें उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी। मेले के अध्यक्ष पीसी पाठक ने बताया कि इस साल के मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आने की संभावना है। छोलिया नृत्य और उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य का अदभुत प्रदर्शन देखा जा सकता है। इस दौरान अमित पंत, प्रमोद बिष्ट, विनोद जोशी, गिरीश पांडेय, एसके जोशी, दिनेश पुष्कर समेत उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Story Loader