25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोल नगाड़ों के साथ डी-160 223 गैंग लीडर रमनदीप का 20 करोड़ी एलायंस ऑफिस कुर्क

बरेली। भू माफिया एलायंस बिल्डर डी-160 223 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह के स्टेडियम रोड पर रेजिडेंसी गार्डन स्थित 20 करोड़ के ऑफिस को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। इंस्पेक्टर कैंट बलबीर सिंह ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कुर्की आदेश मौके पर पढ़ा।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

May 01, 2023

aljdhs.jpg

स्टेडियम रोड पर रेजिडेंसी गार्डन स्थित ऑफिस में पुलिस ने जड़ा ताला

एसएसपी के आदेश पर ही कुर्की कार्रवाई, इंस्पेक्टर कैंट ने पढ़ा डीएम का कुर्की आदेश


बरेली। भू माफिया एलायंस बिल्डर डी-160 223 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह के स्टेडियम रोड पर रेजिडेंसी गार्डन स्थित 20 करोड़ के ऑफिस को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। इंस्पेक्टर कैंट बलबीर सिंह ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कुर्की आदेश मौके पर पढ़ा। ढोल नगाड़ा और लाउडस्पीकर के साथ उसकी मुनादी कराई गई। इसके बाद पुलिस ने भू माफिया के ऑफिस में ताला जड़ दिया है।
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने 29 अप्रैल को भूमाफिया रमनदीप सिंह डी-160 223 गैंग लीडर, उनके भाई शहदाना के रहने वाले अमनदीप सिंह, रेजीडेंसी गार्डन के रहने वाले हनी कुमार भाटिया, जनकपुरी के रहने वाले अरविंद सिंह, उनके भाई युवराज सिंह और सतवीर सिंह की 89.44 करोड की प्रॉपर्टी जब्त करते हुए कुर्की आदेश जारी किया था। एसडीएम सदर को उसका प्रशासक नियुक्त किया था। इसी क्रम में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर सोमवार को एसपी सिटी राहुल भाटी, एसडीएम प्रत्यूष पांडेय, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ श्वेता यादव के साथ इस्पेक्टर कैंट बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह के साथ पुलिस टीम रेजीडेंसी गार्डन स्थित एलायंस बिल्डर के ऑफिस पहुंची पुलिस ने उस पर ताला लगाया। ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई गई कि 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया जाता है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि प्रथम चरण में 35 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई थी। इसके बाद अब करीब 89.44 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। इसमें सोमवार को एलायंस बिल्डर का 20 करोड़ के ऑफिस को कुर्क किया गया है। बची 69.44 करोड़ की संपत्ति की कुर्की जल्द की जाएगी।


भू माफियाओं के पार्टनरों में खलबली खाली किए ऑफिस, दफन करने में जुटे फाइलें

भू माफिया एलायंस बिल्डर के पार्टनरों में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद खलबली मची हुई है। रेजीडेंसी गार्डन स्थित भू माफियाओं के पार्टनरों के ऑफिस और नोएडा के ऑफिस को खाली कर दिया गया है। कार्रवाई से बचने के लिए पार्टनर, एलायंस बिल्डर से जुड़े दस्तावेज और फाइलों को वहां से हटा दिया है। घरों से भी फाइलें हटाकर उन्हें दफन करने में लग गए हैं। इससे कि पुलिस को कोई सुराग ना मिले।

भू माफिया एलायंस बिल्डर पर 35 मुकदमे, ये रहा आपराधिक इतिहास

● एमडी अरविंदर सिंह 09 मुकदमे - 06 इज्जतनगर, 02 प्रेमनगर, 1 बारादरी
● डायरेक्टर रमनदीप सिंह 08 मुकदमे - 4 इज्जतनगर,, 4 बारादरी
● डायरेक्टर अमनदीप सिंह 05 मुकदमे थाना इज्जतनगर
● डायरेक्टर हनी भाटिया 04 मुकदमे थाना इज्जतनगर
● डायरेक्टर युवराज सिंह 06 मुकदमे थाना इज्जतनगर, बारादरी
● डायरेक्टर सतवीर सिंह 03 मुकदमा थाना इज्जतनगर

89.44 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्तीकरण के बाद ढोल से हुई मुनादी


35.11 करोड़ की जब्त हुई संपत्ति में पुलिस ने रमनदीप सिंह व अमनदीप सिंह की माडल टाउन स्थित कोठी, रेजीडेंसी गार्डन में रिलायंस का ऑफिस धौरहरा माफी में पेट्रोल पंप। कीर्तिनगर स्थित युवराज सिंह, जनकपुरी स्थित अरविंदर सिंह, युवराज सिंह, सतबीर सिंह, हनी कुमार भाटिया की चार कोठियां, ट्यूलिप टावर में स्थित शोरूम को अपने कब्जे में ले चुकी है।
एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों की 89.44 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई है। इसमें दो कार्यालय, निर्माणाधीन होटल, लान व बार, पेट्रोप पंप, कोठी, प्लाट शामिल हैं।