डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है। छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।
बरेली। डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है।
छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।
शब्बीर अली का कहना है कि उन्होंने नवंबर 2023 में अपनी कंपनी के खाते से JSW Dalmia Sugar Industries के खाते में 45,000 USD ट्रांसफर किए थे। यह धनराशि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी खरीद के लिए भेजी गई थी। लेकिन रमेश कुमार ने तय समय में चीनी की सप्लाई नहीं की। जब कई बार संपर्क करने पर दबाव बनाया गया तो आरोपी ने मात्र 15.60 लाख रुपये लौटाए। बाकी की रकम यानी 21 लाख रुपये आज तक नहीं लौटाए गए हैं।
शब्बीर अली ने यह भी आरोप लगाया है कि रमेश कुमार ने इसी तरह की ठगी देशभर में अन्य व्यापारियों और कंपनियों के साथ भी की है। इस गंभीर आरोप की जांच के लिए जब शिकायत DGP तक पहुंची, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश कुमार के खिलाफ बरेली के किला थाने में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।