
फुरकान माफिया अशरफ के साले सद्दाम का सबसे करीबी है।
प्रयागराज के माफिया पूर्व विधायक अशरफ के साले सद्दाम के गुर्गों का तमंचे पर डिस्को करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से फायरिंग करते हुए दबंग केक काटते नजर आ रहे हैं। हो गोरीए गोली चल जावेगी गाने पर पिस्तौल से तड़ातड़ गुर्गे फायरिंग कर रहे हैं।
फायरिंग के साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा है। माफिया अशरफ के बरेली जेल में बंदी के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट और एंट्री करने के आरोप में इज्जतनगर में मुंशी नगर के रहने वाले फुरकान को गिरफ्तार का जेल भेजा था फुरकान माफिया अशरफ के साले सद्दाम का सबसे करीबी है। बर्थडे पार्टी में फुरकान के साथ और लोग भी फायरिंग कर रहे हैं।
प्रेमनगर में युवक को धमकी देने वाला राहिम भी कर रहा फायरिंग
बारादरी में गौटिया का रहने वाला राहिम मलिक भी बर्थडे पार्टी में फायरिंग कर रहा है। वीडियो पांच माह पहले पीलीभीत बाईपास के एक ढाबे पर शूट किया गया था। फुरकान ने गिरफ्तारी से पहले बर्थडे पार्टी में अपने सभी गुर्गों को बुलाया था।
केक काटने के दौरान ही ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग की गई। देर रात तक तमंचे पर डिस्को वाली पार्टी चलती रही। अब पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
08 May 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
