17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया अशरफ के गुर्गों का बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते वीडियो वायरल, चल रही तड़ातड़ गोलियां

फुरकान ने गिरफ्तारी से पहले बर्थडे पार्टी में अपने सभी गुर्गों को बुलाया था। अब पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
asraf_gurga.jpg

फुरकान माफिया अशरफ के साले सद्दाम का सबसे करीबी है।

प्रयागराज के माफिया पूर्व विधायक अशरफ के साले सद्दाम के गुर्गों का तमंचे पर डिस्को करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से फायरिंग करते हुए दबंग केक काटते नजर आ रहे हैं। हो गोरीए गोली चल जावेगी गाने पर पिस्तौल से तड़ातड़ गुर्गे फायरिंग कर रहे हैं।

फायरिंग के साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा है। माफिया अशरफ के बरेली जेल में बंदी के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट और एंट्री करने के आरोप में इज्जतनगर में मुंशी नगर के रहने वाले फुरकान को गिरफ्तार का जेल भेजा था फुरकान माफिया अशरफ के साले सद्दाम का सबसे करीबी है। बर्थडे पार्टी में फुरकान के साथ और लोग भी फायरिंग कर रहे हैं।


प्रेमनगर में युवक को धमकी देने वाला राहिम भी कर रहा फायरिंग
बारादरी में गौटिया का रहने वाला राहिम मलिक भी बर्थडे पार्टी में फायरिंग कर रहा है। वीडियो पांच माह पहले पीलीभीत बाईपास के एक ढाबे पर शूट किया गया था। फुरकान ने गिरफ्तारी से पहले बर्थडे पार्टी में अपने सभी गुर्गों को बुलाया था।

केक काटने के दौरान ही ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग की गई। देर रात तक तमंचे पर डिस्को वाली पार्टी चलती रही। अब पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।