
बस में सवार व्यक्ति ने बनाया ढाई मिनट की वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन बाइक पर स्टंट करते लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बरेली से सामने आया है। जिसमें एक युवक बुलेट पर स्टंट करते दिखाई दे रहा है। स्टंट करते हुए बुलेट सवार कभी बुलेट पर बैठ जाता है तो कभी खड़ा हो जाता है। जान जोखिम में डालकर बुलेट सवार चलते वाहनों के आगे स्टंट करते हुए बुलेट दौड़ा रहा है। उल्टे-सीधे कट मार रहा है। बस में सवार किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो बरेली-बदायूं हाईवे पर रामगंगा के पास का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि ऐसे युवक स्टंट के चक्कर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों की जान की परवाह भी नहीं करते है। वीडियो के अंत में स्टंट कर रहा बुलेट सवार रामगंगा पुल के पास पहुंच जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच कराने की बात कही है।
Published on:
27 Jun 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
