17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक खेल : बरेली-बदायूं हाइवे पर बस के आगे बुलेट से स्टंट का वीडियो वायरल

बरेली। बुलेट से पटाखा छोड़ने के बाद अब बदायूं हाइवे पर बुलेट से स्टंट का वीडियो वायरल हो गया है। बुलेट सवार चलते वाहनों के ठीक आगे स्टंट करता नजर आ रहा है। बस में सवार किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
stund.jpeg

बस में सवार व्यक्ति ने बनाया ढाई मिनट की वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन बाइक पर स्टंट करते लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बरेली से सामने आया है। जिसमें एक युवक बुलेट पर स्टंट करते दिखाई दे रहा है। स्टंट करते हुए बुलेट सवार कभी बुलेट पर बैठ जाता है तो कभी खड़ा हो जाता है। जान जोखिम में डालकर बुलेट सवार चलते वाहनों के आगे स्टंट करते हुए बुलेट दौड़ा रहा है। उल्टे-सीधे कट मार रहा है। बस में सवार किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो बरेली-बदायूं हाईवे पर रामगंगा के पास का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि ऐसे युवक स्टंट के चक्कर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों की जान की परवाह भी नहीं करते है। वीडियो के अंत में स्टंट कर रहा बुलेट सवार रामगंगा पुल के पास पहुंच जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच कराने की बात कही है।